Friendship Day Songs: अगस्त के महीने का पहला संडे आने वाला है, जिसके साथ देशभर में फ्रेंडशिप डे की धूम रहेगी. अपने दोस्तों के लिए इस खास दिन पर हम कई तरह के गिफ्ट और सरप्राइज प्लान करते हैं. या यूं कह लें की यारी के इस स्पेशल दिन पर हम अपने दोस्तों को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भारत में आने वाली 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस बीच हम आपके लिए लेकर आएं हैं, फ्रेंडशिप डे स्पेशल बॉलीवुड सॉन्ग की प्लेलिस्ट. इन दोस्ती के गानों को सुनकर आप एक बार तो अपने यार को गले जरूर लगा लोगे. 


तेरा यार हूं मैं
साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा स्टारर सोनू के टिटू की स्वीटी फिल्म को दोस्ती स्पेशल मूवी माना जाता है. इस फिल्म का तेरा यार हूं मैं गाना लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे पर इस गाने को सुनकर अपनी दोस्ती का जश्न मनाइए.



तेरा जैसा यार कहां
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की याराना फिल्म आज भी दोस्ती की मिसाल कायम करती है. ऐसे में इस फिल्म का तेरा जैसा यार कहां गाना मौजूदा समय में सुनने पर दिल को आसानी से छू जाता है. 



ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे


बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर शोले के सुपरहिट सॉन्ग ये दोस्ती को भला कोई नहीं भूल सकता है. आने वाले फ्रेंडशिप डे पर इस गाने के माध्यम से आप अपने दोस्त को स्पेशल फील करा सकते हैं. 



अतरंगी यारी
हिंदी फिल्म एक्टर फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन की फिल्म वजीर के फेमस सॉन्ग अतरंगी यारी गाने को आप कहीं न कहीं सुनते पा सकते हैं. ये गाना इतना जबरदस्त है जिसे सुनकर अपने दोस्तों की याद जरूर आएगी.



यारों
बॉलीवुड के दिवंगत सिंगर केके का सुपरहिट सॉन्ग यारों को भला इस फ्रेंडशिप डे स्पेशल प्लेलिस्ट से कैसे बाहर रख सकते हैं. मित्रता दिवस पर ये गाना आपका मूड बना देगा.



दोस्ती
इस साल कामयाबी के नए कीर्तिमान रचने वाले फिल्म आर आर आर के दोस्ती सॉन्ग को सुनने से आपको अलग अनुभव महसूस होगा. फ्रेंडशिप डे के लिए ये नया गाना कमाल का है.



क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..


Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'