Urfi Javed Relationship: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतंरगी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी अपने फैशन सेंस के साथ-साथ बेबाक अंदाज को लेकर भी इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं. बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी (Urfi Javed Photos) एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं, और इस बार उनका रिलेशनशिप स्टेट्स कारण बना है. उर्फी जावेद (Urfi Javed Boyfriend) की एक सिंगर के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस सिंगल के मिंगल हो गई हैं. 


उर्फी जावेद (Urfi Javed Instaram) ने वेलेंटाइन्स डे पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसपर सिंगर कुंवर (Singer Kunwarr) ने कमेंट किया था. एक्ट्रेस के वेलेंटाइन्स डे पोस्ट पर कुंवर ने लिखा था, 'हैप्पी वी डे उर्फी जी.' उर्फी (Urfi Javed) के पोस्ट पर कुंवर का ऐसा रिएक्शन एक्ट्रेस के फैंस को कंफ्यूज कर रहा है. 


बता दें सिंगर कुंवर ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. जिसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed New Photos) और सिंगर कैमरा के लिए क्लोज पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. कुंवर ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'यहां बहुत कुछ पक रहा है'. कुंवर के इस पोस्ट को उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी री-पोस्ट किया था, जिसका कैप्शन एक्ट्रेस ने दिया, आई नो यू लव मी. 






अब कुंवर के पोस्ट पर उर्फी के रिएक्शन और उर्फी के पोस्ट पर कुंवर के रिएक्शन ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है. उर्फी (Urfi Javed Social Media) के फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों की बीच कौन-सी खिचड़ी पक रही है. फैंस ऐसे में कयास लगा रहे हैं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed Tv Shows) सिंगर कुंवर को डेट करने लगी हैं. 






एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी (Urfi Javed Career) ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल्स से की है. एक्ट्रेस ने साल 2016 में सीरियल 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी. इसके बाद उर्फी (Urfi Javed) ने कई सीरियल्स में काम किया, एक्ट्रेस को बिग बॉस ओटीटी से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. उर्फी जावेद इन दिनों म्यूजिक वीडियोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. 


Gangubai Kathiawadi की स्क्रिप्ट सुनने के बाद Sanjay leela Bhansali के ऑफिस से भाग गई थीं Alia Bhatt, डायरेक्टर ने किया खुलासा 


Alia Bhatt Ranbir Kapoor Affair: आलिया भट्ट बोलीं- 'रणबीर के साथ प्यार में डूबी हुई हूं तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है?'