Yogi Adityanath Meeting With Bollywood Celebs: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई के ताज होटल में आज फिल्मी दुनिया के दिग्गज सितारों के साथ मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन व सुनील शेट्टी शामिल होंगे. वहीं, इस मीटिंग में शिरकत करने वाले सितारों के लिस्ट सामने आई है, जिसमें ओम राउत, मधुर भंडारकर, विनोद बच्चन, अनिल शर्मा, बोनी कपूर, सुभाष घई, श्रीनारायण सिंह और अन्य कई नाम शामिल हैं.

Continues below advertisement

सीएम योगी की मीटिंग में ये सितारे होंगे शामिल

इनके अलावा योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग और भी कई दिग्गज सितारे शामिल हो सकते हैं, जिसमें प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, प्रोड्यूसर कुमार मंगत, मनमोहन शेट्टी, शिवाशिष सरकार, सिंगर कैलाश खेर, इंद्र कुमार, डीनो मोरया, काजल अग्रवाल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, जैकी श्रॉफ, राहुल मित्रा, मनोज मुंतशीर, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सोनू निगम, अर्जन बाजवा, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

Continues below advertisement

अक्षय ने की थी सीएम योगी से की थी मुलाकात

इससे पहले बुधवार को अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान अक्षय ने कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स यूपी की फिल्म सिटी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ल्ड लेवल फिल्म एंड इंफोटेनमेंट सिटी का विकास सिनेमा जगत को एक नया विकल्प मुहैया कराएगा.

सीएम योगी से हुई राम सेतु फिल्म पर चर्चा

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अपनी हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु की स्क्रिप्ट तैयार करने से पहले हुए रिसर्च, तैयारियों, राम सेतु की वैज्ञानिकता आदि के बारे में भी चर्चा की और कहा कि उन्हें एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनजागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है. फिल्ममेकर्स को विषय चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के विषयों को महत्व देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- RRR In Oscars: ऑस्कर की प्रीडिक्शन लिस्ट में जगह पाने वाले पहले एक्टर बने Junior NTR, बेस्ट एक्टर लिस्ट में मिली ये जगह