Urfi Javed Video: उर्फी जावेद अपने लुक्स से हर वक्त लोगों को चौंकाती रहती हैं. अब हाल ही में फिर ऐसा देखने को मिला. दरअसल उर्फी छुट्टियां मनाने गोवा गई हुई हैं. वहां से वो रोज अपनी पिक्चर्स शेयर कर रही हैं. हाल ही में फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनका लुक देख हर कोई हैरान रह गया. इस बार उर्फी बिकीनी पहन बालों में गजरा लगाए नजर आईं. साथ ही उनके ब्लॉन्ड हेयर सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में उर्फी चेयर पर बैठ आराम से फल खाती नजर आ रही हैं. उनका ये नया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
उर्फी ने नए लुक से मचाया बवालउर्फी जावेद ने गोवा से अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ग्रीन बिकीनी पहनी नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बालों में पिंक कलर किया हुआ है. उनके बालों में गजरा लगा भी नजर आ रहा है. वीडियो में उर्फी कभी अपनी सेल्फी लेतीं तो कभी कुर्सी पर बैठी फल खाती दिख रही हैं.
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शनइंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को यूजर्स मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'भूतनी लग रही है.' वहीं एक अन्य ने रिएक्ट किया, 'छपरी लग रही हो.' वहीं एक यूजर ने तो कमेंट बॉक्स में लिख दिया, 'इतनी बुरी आप कभी नहीं लगीं आज तक.'
उर्फी जावेद ने इससे पहले भी गोवा से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो हिंदी के शब्द लिखी बिकीनी पहने नजर आ रही थीं. उर्फी का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं चुना', तमन्ना-विजय के रिलेशनशिप को जानते हुए ये क्या बोल गए Gulshan Devaiah