Gulshan Devaiah On Tamannah Bhatia: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जब से एक्ट्रेस ने विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात को कबूला है तभी से सभी की निगाहें उन्हीं पर हैं. हालांकि एक एक्टर ऐसा भी है जिसे तमन्ना और विजय का रिलेशनशिप रास नहीं आया. वो और कोई नहीं बल्कि विजय वर्मा के खास दोस्त गुलशन देवैया है. हाल ही में गुलशन ने तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप पर रिएक्ट किया है.


तमन्ना से ये सवाल पूछना चाहते थे गुलशन
गुलशन देवैया शैतान, हंटर, फुट फेयरी, ब्लर, ए डेथ इन द गंज जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही एक्टर कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. वो अपने बिंदास अंदाज के लिए चर्चाओं में रहते हैं. एक बार अमेजन प्राइम वीडियो ने तमन्ना भाटिया की एक पिक्चर पोस्ट कर  कैप्शन में लिखा था कि अगर आपको मौका मिले तो आप क्या पूछते? इस पर गुलशन ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा था, 'तुम जानते हो कि मैं क्या पूछता? जानते हो न?' ऐसे में हिंदुस्तान के साथ हुई बातचीत में जब उनसे सवाल किया गया कि वो तमन्ना से क्या पूछते. जिसका गुलशन ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.


'मुझे नहीं चुना' 
इस सवाल का जवाब देते हुए गुलशन देवैया ने हंसते हुए कहा, 'वो तो मैं उनको पूछता, आपको क्यों बताऊं? बाकी लोगों को अंदाजा है कि मैं क्या पूछता.' इसके बाद गुलशन ने कहा, 'अरे ऐसा नहीं है वो सिर्फ मजाक है. बाकी वर्मा जी को लेकर बात होती मुझे नहीं चुना उन्हें चूज किया. मैं तो हंसी मजाक कर रहा हूं. बाकी वो दोनों खुश रहें और मैं कभी उनको (तमन्ना भाटिया) मिला नहीं. मेरी कभी बातचीत भी नहीं हुई.'


यह भी पढ़ें: अभिषेक और Aishwarya Rai के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं आराध्या बच्चन, यूजर्स बोले- 'इनकी हेयरस्टाइल को छोड़कर दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं'