नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन ने आज गलती से अपनी पत्नी और अभिनेत्री काजोल का नंबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो ट्वीट उनके अकाउंट से किया गया उसमें लिखा था, 'काजोल अभी देश से बाहर हैं, उनसे इस नंबर *********** पर कोऑर्डिनेट करें.' अजय देवगन के अकाउंट से ये ट्वीट करीब पांच बजकर 11 मिनट पर किया गया. खबर लिखे जाने तक यानि कि तीन घंटे बाद भी इस ट्वीट को हटाया नहीं गया है.

ऐसी खबरें हैं कि अजय देवगन की टीम ये पता लगा रही है कि आखिर ये कैसे हो गया. इस ट्वीट को तीन घंटे में 2600 से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है और 12 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये काजोल की अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के लिए पब्लिसिटी स्टंट है. ये फिल्म 12 अक्टुबर को रिलीज होने वाली है. वहीं, अपनी चहेती अभिनेत्री का नंबर पाकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. इस वजह से अजय देवगन और काजोल दोनों ट्रेडिंग टॉपिक बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जहां अजय देवगन को ट्रोल किया जा रहा है वहीं काजोल के पास मैसेज की बाढ़ आ गई है. जहां एक तरफ लोग अजय देवगन के ऊपर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं कुछ लोग काजोल को मैसेज करने के बाद उसका स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं. यहां देखें कुछ ट्वीटस- एक यूजर  ने अजय देवगन को रिप्लाई करते हुए लिखा- मेरे पैरेंट्स काजोल के बड़े फैंस हैं. मैंने अपने फैमिली ग्रुप में उनका नंबर जोड़ दिया है.
एक यूजर ने काजोल को सलाह दे डाली- अजय देवगन ने आपका नंबर ट्वीट किया है. आप अपना Whatsapp अकाउंट डिलीज कर लीजिए और फोन बंद कर लीजिए क्योंकि मेरे जैसे लोग आपको मैसेज करके डिस्टर्ब करेंगे.
एक यूजर ने अजय देवगन के एक एड का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा लिखा-
एक यूजर ने ये शेयर किया-