Twinkle Khanna First Job: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) लाइमलाइट का हिस्सा बनती रहती हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए ट्विंकल खन्ना काफी जानी जाती हैं. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली नौकरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि उस दौरान वह मछली और झींगे डिलीवर करती थीं. 


मछली बेचती थीं ट्विंकल खन्ना 


हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने हिंदी सिनेमा के दिग्गड एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ ट्वीक इंडिया पर खुलकर बात की है. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली नौकरी को लेकर रिवील किया है. ट्विंकल खन्ना ने बताया है- 'उस समय में वह एक मछली बेचने वाली कंपनी में काम करती थीं, जोकि उनकी दादी की बहन चलाती थी. इस कंपनी का नाम मछलीवाला था. जहां मुझे मछली और झींगे डिलीवर करने का काम मिला हुआ था.


मुझे आज भी याद है कि जब उस समय में लोगों अपनी नौकरी के बारे में बताती थीं तो लोग मेरे से ये कहते थे कि तू क्या मच्छीवाली है.' इसके अलावा जॉनी लीवर ने अपने पहले काम को लेकर ट्विंकल खन्ना को बताया की 'वह भी संघर्ष के दिनों में सड़क पर पेन बेचा करते थे. इसके साथ ही फिल्म एक्टर की मिमिक्री भी किया करते थे.' 






इन फिल्मों में ट्विंकल खन्ना ने किया


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ शादी के बाद ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली. हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी होने के नाते ट्विंकल खन्ना का फिल्मों में आना तो बनता था. अपने फिल्मी करियर के दौरान ट्विंकल खन्ना ने 'बरसात, मेला, जान, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जब प्यार किसी से होता है, इतिहास और जोरू का गुलाम' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 


यह भी पढ़ें- Bollywood Love Story: जब एक हसीना के प्यार में पड़े ये एक्टर्स, इंडस्ट्री में जमकर मचा था बवाल!