Bollywood Love Story: जब एक हसीना के प्यार में पड़े ये एक्टर्स, इंडस्ट्री में जमकर मचा था बवाल!
सलमान खान-ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय : सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दोनों 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन सलमान की हरकतों से की वजह से ऐश ने कुछ वक्त बाद ही उनसे रिश्ता तोड़ लिया. वहीं सलमान से अलग होकर ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय को डेट करने लगी. जब ये बात सलमान को पता चला तो वो आग बबूला हो गए और उन्होंने ऐश के घर जाकर खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं इस बात को लेकर सलमान और विवेक के बीच भी काफी विवाद हुआ था.
डीनो मोरिया-बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम: एक वक्त था जब बिपासा बसु एक्टर डीनो मोरिया से बहुत प्यार करती थी. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया और वो अलग हो गए. वहीं डीनो से ब्रेकअप कर बिपाशा जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में आ गई. लेकिन कई सालों तक साथ रहने के बाद भी दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. अब एक्ट्रेस एक्टर करण सिंह ग्रोवर की वाइफ हैं.
शाहिद कपूर-करीना कपूर-सैफ अली खान: इस लिस्ट में बेबो यानि करीना कपूर का भी नाम शामिल है. जो कई साल तक शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में रही थी. लेकिन फिर अचानक इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई, वहीं शाहिद से अलग होने के बाद सैफ करीना के प्यार में पड़ गए और दोनों ने शादी कर ली.
हरमन बवेजा-प्रियंका चोपड़ा-शाहिद कपूर: प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस जब फिल्म 'लव स्टोरी 2050' में काम कर रही थी तो उन्हें अपने को एक्टर हरमन बावेजा से प्यार हो गया. दोनों रिश्ते में तो आए लेकिन ज्यादा वक्त साथ नहीं रह पाए. इसके बाद प्रियंका का दिल शाहिद कपूर पर आया लेकिन इनका रिश्ता भी कुछ वक्त बाद ही टूट गया.
सलमान खान-कैटरीना कैफ-रणबीर कपूर: ऐश्वर्या से अलग होने के बाद सलमान खान की लाइफ में खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आई और दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई. लेकिन हर बार की तरह यहां भी सलमान की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो कैटरीना से अलग हो गए. वहीं सलमान से अलग होने के कुछ दिन बाद ही कैटरीना रणबीर कपूर को डेट करने लगी. हालांकि कुछ ही साल में इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया था.
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह: दीपिका अपने करियर की शुरुआत में ही रणबीर कपूर को दिल दे बैठी थी. दोनों का अफेयर काफी दिन तक हेडलाइन का हिस्सा भी रहा. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वो अलग हो गए. जिसके बाद दीपिका की लाइफ में रणवीर सिंह आए और दोनों ने शादी कर ली.