TV TRP Report: टीवी पर रिएलिटी शोज को खूब पसंद किया जाता है. सिंगिंग रिएलिटी शो हो या डांसिंग रिएलिटी शो, दर्शक इन्हें काफी पसंद करते हैं और ये उनकी फेवरेट लिस्ट में शुमार रहता है. सिंगिंग और डांसिंग के अलावा कुकिंग शोज को भी लोग काफी प्यार देते रहे हैं. इन दिनों दो कुकिंग शोज टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. कुकिंग के साथ कॉमेडी का भरपूर डोज देने वाले इस शो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है. अब सवाल ये है कि टीआरपी की लिस्ट में इन दोनों में से कि शो ने बाजी मारी है?
टीआरपी में किसका पलड़ा भारी?बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में शामिल है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है और ये लिस्ट में 6ठे नंबर पर है. वहीं 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को 0.6 रेटिंग मिली है और वो चार्ट में 37वें नंबर पर है. यानी साफ है कि 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिल रहा है.
भारती सिंह होस्ट कर रहीं 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2''लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं और हरपाल सिंह इस शो में जज के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इस शो में एल्विश यादव, राहुल वैद्य, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, अब्दु रोजिक और रुबीना दिलैक जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कुकिंग कर रहे ये सेलेब्स'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की बात करें तो फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. इस कुकिंग शो में तेजस्वी प्रकाश, कविता सिंह हैं, निक्की तंबोली, चंदन प्रभाकर, उषा नंदकर्णी, गौरव खन्ना, फैजल शैख, दीपिका इब्राहिम, अर्चना गौतम, अभिजीत सावंत और राजीव अदातिया जैसे स्टार्स खाना बनाते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: TV TRP Report: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, 'उड़ने की आशा' को लगा झटका, देखें टॉप 10 शोज की टीआरपी