Narayani Shastri on Alok Nath: साल 2018 में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में #Metoo कैंपेन चला जिसमें कई फिल्मी सितारों पर एक्ट्रेसेस ने शोषण करने का आरोप लगाया. उस दौरान कई ऐसे बड़े नाम सामने आए जिनको लेकर लोगों का नजरिया बदल गया. उस लिस्ट में आलोक नाथ का नाम भी शामिल है. आलोक नाथ पर भी कई आरोप लगे और उनके कैरेक्टर पर उंगलियां उठाई गईं. बाद में ये सभी बातें खत्म हो गईं लेकिन अब एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने आलोक नाथ के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. 


उस एक्ट्रेस का नाम नारायणी शास्त्री हैं जिन्होंने आलोक नाथ के साथ 'पिया का घर' जैसा टीवी सीरियल किया. उस सीरियल में नारायणी ने आलोक नाथ की बेटी का रोल प्ले किया था. नारायणी ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कई बातें बताई हैं.


आलोक नाथ पर क्या बोलीं नारायणी शास्त्री?


सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कई सितारे हैं जो अलग मुद्दों पर बात करते हैं. उन बातों से कई किस्से सामने आते हैं और कई लोगों की सच्चाई पता चलती है. ऐसे ही जब सिद्धार्थ कनन ने नारायणी से आलोक नाथ के बारे में बात की तो उनका आलोक नाथ को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन रहा.


सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि आपने आलोक नाथ के साथ भी काम किया है? तो नारायणी ने कहा, 'ओह आई लव हिम सो मच.' सिद्धार्थ ने फिर पूछा, 'ये जो आरोप उनके ऊपर लगे थे तो आप उन बातों से हर्ट हुईं? मुझे नहीं पता सच क्या है लेकिन मैं सिर्फ आपसे पूछ रहा हूं.'






इसपर नारायणी ने कहा, 'वो क्या है ना आलोक जी के साथ में, असल में वो मेरे बहुत ही पसंदीदा को-एक्टर्स में से एक हैं. उनके साथ मुझे काम करने में जितना मजा आया वो कभी नहीं आया किसी के साथ नहीं आया. और मेरा उनके साथ में पर्सनल एक्सपीरिएंस ये रहा है, उन्होंने हमें....हमारे यूनिट में 4 से 5 लड़कियां रही हैं और उन्होंने हम सभी को बहुत रिस्पेक्ट दिया है.'


नारायणी ने आगे कहा, 'मैं किसी की भी गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकती और अगर वो ऐसा मेरे या दूसरी लड़कियों के साथ करते तो मैं जरूर बोलती लेकिन वो हम सभी की बहुत इज्जत करते थे. आप उन लड़कियों से भी पूछ सकते हो. हम कितनी पार्टीज करते थे, आलोक जी के घर पर...हां वो ड्रिंक ज्यादा करते थे लेकिन बद्तमीजी कभी नहीं करते थे. कभी भी नहीं. बाकी उनकी लाइफ में क्या हुआ है, उसके बारे में मुझे नहीं लगता है मुझे कमेंट करना चाहिए. हमारे साथ में क्या हुआ है तो बता दूं उनका व्यवहार हमारे साथ अच्छा था, वो हमें बेटियां मानते थे और अच्छे से बात करते थे.'






तो सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि जब उनके साथ वो सब हो रहा था तो आपने उनसे बात की? इसपर नारायणी ने कहा, 'नहीं उस समय तो ज्यादा बात नहीं हुई लेकिन कुछ समय पहले मैंने उनको फोन किया तो वो शॉक्ड रह गए. वो आज भी टूटे हुए हैं, दुखी हैं और उनका बिहेवियर काफी अलग हो गया है क्योंकि उनके हिसाब से उनके ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं. वो मेरे फेवरेट को-एक्टर थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे.'


यह भी पढ़ें: 'कुछ नहीं होगा उन्हें, ऊपर वाले की और हमारी दुआ...' सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट