Aishwarya Sakhuja: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) इन दिनों रामसे हंट सिंड्रोम नाम की घातक बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी के कारण जस्टिन का एक तरफ का चेहरा पैरालाइज हो गया है. इस बीच टीवी जगत की एक मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह भी इस गंभीर रोग का शिकार हो चुकी हैं. इस वजह से ऐश्वर्या सखूजा के आधे चेहरे ने काम करना बंद कर दिया था. 


ऐश्वर्या सखूजा ने बताई आपबीती


हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या सखूजा ने बताया है कि साल 2014 में मैं न भूलूंगी शो के दौरान मुझे इस बीमारी के बारे में पता लगा था. हालांकि मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में मेरे एक तरफ के चेहरे ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया. जिसकी वजह से मुझे खाना खाने और कुल्ला करने में भी दिक्कत होने लगी. इसके बावजूद मैंने इसे सीरियस नहीं लिया. फिर मेरी सहेली पूजा और हसबैंड रोहित ने मुझे ये नोटिस कराया कि मेरे चेहरे की गतिविधि बदल गई है लेकिन बैक टू बैक शूटिंग की वजह से मैं खुद को डॉक्टर के पास नहीं ले जा सकी.


ऐसे मिली रामसे हंट सिंड्रोम से निजात


ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने आगे बताया कि जब उनको काफी पेरशानी होने लगी उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तब मुझे पता लगा कि मुझे पैरालिसिस हैं. इसके बाद डॉक्टर ने स्टेरॉयड के माध्यम से मेरा इलाज शुरू किया और लगभग 1 महीने के बाद मुझे इस रोग से निजात मिली है. मालूम हो कि ऐश्वर्या सखूजा ने साल 2019 में आई फिल्म उजड़ा चमन में बतौर एक्ट्रेस काम किया था. इतना ही नहीं टीवी पर ऐश्वर्या ने सास बिना ससुराल, ये है आशकी और ये हैं चाहतें जैसे कई शो में शिरकत की है. 


Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट


Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा