Tu Jhooti Main Makkaar Box Office Prediction: होली के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' हो रही है. 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) की रिलीज में महज एक दिन का बाकी रह गया है. मौजूदा समय में 'तू झूठी मैं मक्कार' की टिकटों की एडवांस टिकट धड़ल्ले से बिक रही हैं. इस बीच 'तू झूठी मैं मक्कार' के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कमाई के प्रीडिक्शन सामने आ रहे हैं. 


ओपनिंग डे पर 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिलेगी शानदार शुरुआत


बंपर एडवांस बुकिंग के चलते हर कोई ये अनुमान लगा रहा है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' को रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिल सकती है. गौर किया जाए सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के बारे में तो इंडिया टुडे की खबर के अनुसार फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने बताया है कि- रिलीज के पहले दिन 'तू झूठी मैं मक्कार' 11-12 करोड़ की कमाई कर सकती है, जोकि बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है. 'तू झूठी मैं मक्कार' एक लव स्टोरी-रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके लिए फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. बता दें इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. 






बंपर तरीके से हुई टिकटों की एडवांस बुकिंग


'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म की टिकटों की एडवांस शानदार तरीके से जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- 7 मार्च शाम 3:30 बजे तक नेशनल चेन में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'  44 हजार 150 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तक ऑल ओवर 'तू झूठी मैं मक्कार' की 70 हजार से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है. बता दें कि 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 


यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..'