TJMM Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) होली के दिन यानी 8 मार्च को रिलीज हुई थी. नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में जमकर फुटफॉल मिला था. हालांकि दूसरे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे है.


तू झूठी मैं मक्कार’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा ने पहली बार साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी फ्रेश नजर आ रही है और उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 15.73 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'तू झूठी मैं मक्कार' के पहले शुक्रवार के कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं.


पोस्ट में तरण आदर्श ने लिखा, “ #TuJhoothiMainMakkaar नेशनल चेन में ऊपर है, लेकिन तीसरे दिन बड़े स्केल पर सर्किट में नीचे है...स्ट्रॉन्ग वीकेंड के लिए #मुंबई #महाराष्ट्र के साथ-साथ शनिवार- रविवार को मास पॉकेट के साथ बोर्ड पर आने की जरूरत है. टोटल कलेक्शन बुध 15.73 करोड़, गुरु 10.34 करोड़, शुक्र 10.52 करोड़ रुपये . इसी के साथ कुल कलेक्शन  36.59 करोड़ रुपये हो गया है.”


 






वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के पूरे आसार
‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई अब वीकेंड पर बढ़ने के पूरे आसार हैं. मेकर्स को शनिवार और रविवार को फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस मिलने की उम्मीद है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि फिल्म की कमाई में भी इजाफा होगा. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.


क्या है ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कहानी
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे से अनजान हैं लेकिन स्पेन में जब ये छुट्टियां मनाने जाते हैं तो दोनों एक दूसरे से टकराते हैं. इस दौरान ऐसी सिचुएशन आती है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. फिल्म को लव रंजन ने अपनी ट्रिक से रेफ्रेशिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इंटरवल के बाद फिल्म एक फैमिली ड्रामा जैसी लगने लगती है. लव रंजन इससे पहले ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. फिलहाल सभी की निगाहें वीकेंड पर हैं अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में फिल्म कितना बिजनेस कर पाती है. 


ये भी पढ़ें:-'नाटू नाटू के बाद आज भी होता है पैरों में दर्द...'- 'Jr NTR बोले- रेड कार्पेट पर पूरे देश को दिल में लेकर चलेंगे