कोरोना वायरस के चलते देशभर में ही नहीं बल्कि आधे से ज्यादा दुनिया इस समय लॉकडाउन में हैं. कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और ऐसे में सभी लोग एंटरटेनमेंट के लिए इस समय इंटरनेट पर डिपेंडेंट हो गए हैं. अगर आप भी घर पर बैठे बोर गो रहे हैं तो हम आपके लिए एंटरटेनमेंट के लिए कुछ खास ऑप्शन्स लेकर आए हैं.


अगर आप भी लॉकडाउन में बॉलीवुड फिल्में देख-देख कर बोर हो गए हैं और हॉलीवुड फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो हिंदी में अवेलेबल हैं और आप उन्हें देख सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इन फिल्मों को देखने के लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है. ये सभी हिंदी डब हॉलीवुड फिल्में आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं.


XXX: Return of Xander Cage: ‘xXx’ सीरीज की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन डी.जे.कारूसो ने किया है और इसके लेखक हैं एफ. स्कॉट फ्रेजिअर. फिल्म में ‘फ़ास्ट ऐंड फ्युरिअस’ से मशहूर हुए अभिनेता विन डीजल की भूमिका हैं और साथ ही दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के साथ हॉलीवुड में डेब्‍यू भी किया है. दीपिका ने इस फिल्म में कुछ खतरनाक स्टंट और ऐक्शन सीक्वेंस किए हैं. फिल्म की कहानी एक पूर्व सैटॅलाइट प्रोग्रामर, जैन्डर केज (विन डीजल) के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सीआईए यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी से चोरी चले गए एक सैटलाइट कंट्रोलर को खोजने के लिए एनएसए (नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी) द्वारा बुलाया जाता है. उनके साथ फिल्म में डॉनी येन, क्रिस वू, रूबी रोज, टोनी जा, नीना डोब्रेव एवं अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई है.


Baywatch : इसी नाम की टीवी सीरीज पर आधारित यह अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है जिसमें ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रों, अलेग्जांड्रा डैडारिओ, जोन बैस, और हमारे सबसे ख़ास देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अभिनय किया है. फिल्म में एक लाइफगार्ड और उसकी टीम की कहानी है जो अपने समुद्रतट की रक्षा करने की कोशिश में एक ड्रग तस्कर का पर्दाफ़ाश करते हैं.


Transformers: The Last Knight : ‘ट्रांसफार्मर - द लास्ट नाइट’ कल्ट फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं फिल्म है. इसकी कहानी ऑटो-बॉट्स के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्राचीन स्टाफ को खोजने पृथ्वी की ओर आने वाले एक सदस्य को ढूंढने के लिए समय के विरुद्ध रेस करते हैं. इसके रोबोट किंग आर्थर से लड़ते हैं. इस फिल्म में मार्क वाल्बर्ग, जॉश डूहामेल, जॉन टरटर्रो और ग्लेन मोर्शहावर का अभिनय है जिन्होंने पूर्ववर्ती फिल्मों की अपनी भूमिकाओं में खूब सराहना प्राप्तद की है.


Olympus Has Fallen: यह एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें जेराल्ड बटलर, आरोन एकहार्ट, मॉर्गन फ्रीमैन, एंजेला बसेट एवं अन्य ने मुख्य किरदार निभाया है. यह वाइट हाउस पर नार्थ कोरिया के गुरिल्ला हमले की कहानी है जिसमें हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंट यूएस प्रेसिडेंट को बचा लेता है. यह फिल्म 2013 में रिलीज़ हुयी थी और इसका निर्देशन एंटोइनी फुकुआ ने किया था. इस फिल्म के दो सीक्वल बन चुके हैं - 2016 में लन्दन हैज फालेन और 2019 में एंजेल हैज फालेन.


The Emoji Movie: यह टोनी लिओंडिस द्वारा निर्देशित एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है जो 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस मूवी में टी.जे.मिलर, जेम्स कॉर्डन, अन्ना फारिस, माया रुडोल्फ, स्टीवन राईट, जेनिफर कूलिज, क्रिस्टीना एगुइलेरा, सोफ़िया वर्गरा, सीन हायेस, और पैट्रिक स्टीवर्ट ने आवाज दी हैं. इसकी कहानी एक पात्र ‘जीनी’ पर आधारित है. जीनी विविध अभिव्यक्तियों का एक ईमोजी है जो अपने पेरेंट्स के सामान एक सामान्य मेह ईमोजी बनने के सफर पर निकल पड़ता है.