नई दिल्ली: टाइगर जिंदा है...फुलटू धमाल ...पवार पैक्ड एंटरटेनमेंट है...इस फिल्म को देखने के लिए या यूं कहें टाइगर से मिलने का इंतज़ार जो दर्शकों में था वह आज क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर पूरा हुआ.


कहानी एक था टाइगर का एक्सटेंशन है, मगर एक अलग मिशन है. इस बार फिल्म में दिखाया गया है कि 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्स को ISI के हेड उस्मान और उसके साथी बगदादी के कब्जे में हैं. अब इन भारतीय नर्सों को भारत वापस लाने का मिशन रॉ प्रमुख शिनॉय टाइगर को सौंपते हैं.

टाइगर अपनी टीम में अपने चुने हुए साथियों के साथ ये मिशन पूरा करते हैं और साथ में पाक खुफिया एजेंसी की एजेंट रही जोया खान भी आईएस की गिरफ्त से पाकिस्तानी नर्सों को बचाने में कामयाब होती हैं. इस बार ज़ोया और टाइगर पति पत्नी हैं और एक बच्ची के माता पिता भी लेकिन दोनों का पहला प्यार अपना देश है.

यहां पढ़ें फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फुल रिव्यू

क्यों देखें  फिल्म ये हैं प्लस पॉइंट
- सलमान खान की एक्शन हीरो के तौर पर वापसी जो दर्शक देखना चाहते हैं.
- 'धूम' के बाद कैटरीना के जबरदस्त स्टंट और ऐक्शन सीन फिल्म
-  हॉलिवुड फिल्मों को टक्कर देते बेहतरीन ऐक्शन सीन
- ऑस्ट्रिया और मोरक्को की खूबसूरत लोकेशन
और फाइनली सलमान और कैटरीना की जोड़ी.
-फिल्म के गाने 'स्वैग' और ' दिल दिया गल्लां ' बहुत ही खूबसूरत हैं

अगर आप सलमान खान के फैन हैं और उन्हें एक बार फिर एक्शन करते देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.