लंदन : बॉलीवुड के कलाकार अपनी फिल्म के प्रचार के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसलिए, वह चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ भी रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' के प्रचार के लिए पहुंचे हैं. अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी किया है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.





इससे पहले, इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ हुए भारत के मैच के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का प्रचार करने पहुंचे थे.

टाइगर की आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और निधि अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

निर्देशक-निमार्ता शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी. यह मुंबई के एक झुग्गी के लड़के मुन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे नाचना पसंद हैं और वह अपने आदर्श माइकल जैक्सन से खास प्रभावित है.

टाइगर के पिता अभिनेता जैकी श्रॉफ भी अपना जीवन झुग्गियों में बिता चुके हैं, तो टाइगर यह फिल्म अपने पिता को समर्पित करते हैं.