Arbaaz-Sshura Love Story: एक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान से शादी कर ली है. उन्होंने अपनी बहन अर्पिता के घर पर करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच निकाह किया है. निकाह के बाद अरबाज खान ने अपनी नई नवेली दुल्हन संग अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरकार शूरा कौन हैं और दोनों की लव स्टोरी कहां से परवान चढ़ी. तो चलिए हम आपको अरबाज और शूरा के प्यार की दास्तान सुनाते हैं.


शूरा खान सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वे रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं. इसके अलावा वे टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के लिए भीन काम कर चुकी हैं. शूरा के इंस्टाग्राम पर 13.2 हजार फॉलोवर्स हैं. पहले शूरा का अकाउंट पब्लिक था लेकिन अरबाज खान संग शादी की खबरें आने के बाद उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.






ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
गौरतलब है कि अरबाज खान शूरा से उम्र में 15 साल बड़े हैं. इसके अलावा शूरा से ये एक्टर की दूसरी शादी है. इससे पहले अरबाज ने मलाइका से शादी की थी. कपल का एक बेटा अरहान भी है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि शूरा अरबाज के प्यार में कैसे गिरफ्तार हुईं. दरअसल अरबाज और शूरा की लव स्टोरी सिल्वर स्क्रीन से शुरू हुई. अरबाज और शूरा पहली बार 'पटना शुक्ला' के सेट पर मिले. इस फिल्म को अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया था और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. 


इन मेहमानों ने की शादी में शिरकत
अरबाज खान और शूरा खान की शादी में कई सितारों ने शिरकत की. रवीना टंडन, ऋतेश-जेनेलिया, फराह खान, संजय कपूर, रिद्धिमा पंडित, लूलिआ वंतूर जैसे कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगाए.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 5: 'सालार' के आगे भी बॉक्स ऑफिस पर डटी है 'डंकी', पांचवें दिन छापेगी इतने करोड़, देखें आंकड़े