Dalip Tahil Reactions: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें हाल ही में कोर्ट ने ड्रंक एंड ड्राइव केस में 2 महीने की सजा सुनाई गई है. दलीप ताहिल ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें लेकर कुछ समय पहले अफवाह आई थी कि फिल्म के सेट पर जया प्रदा ने उन्हें थप्पड़ मारा था. अब इस रियूमर पर दलीप ताहिल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत की है.
रिपोर्ट्स की माने तो इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल ने अपनी लाइन क्रॉस कर दी थी जिसके बाद जया प्रदा ने उन्हें थप्पड़ मारा था. इस पर रिएक्ट करते हुए दलीप ने बताया है कि उन्होंने कभी जया प्रदा के साथ काम ही नहीं किया है.
ये कौन-सी फिल्म थी?सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दलीप ताहिल ने बताया कि जब मैंने रिपोर्ट पढ़ी तो मैं सरप्राइज हो गया. मैं जया प्रदा जी की बहुत इज्जत करता हूं और वह सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन मैं सोच रहा हूं कि ये कौन-सी पिक्चर थी? अगर कोई बताएगा कि ये कौन-सी फिल्म थी तो मुझे पता चलेगा. जितना मुझे याद है मैंने उनके साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है. मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है.
दलीप ताहिल ने आगे कहा- वह हमेशा महिलाओं के लिए स्टैंड लेते हैं फिर चाहे वो सेट पर हो या कहीं भी. उन्होंने बताया कि कई बार डायरेक्ट्स ने इंटीमेट्स सीन्स के दौरान उन्हें फ्लो के साथ जाने के लिए कहा था. हालांकि वह हमेशा फिल्ममेकर से पहले ही इस बारे में को-स्टार को बताने के लिए कहते थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दलीप ताहिल आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म एचआईटी: द फर्स्ट केस में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Hridaynath Mangeshkar Birthday: बचपन से ही हृदयनाथ के दिल में बस गया था संगीत, 'आकाश गंगा' दिखाकर जीत लिया जहां