Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में हिंदी सिनेमा के एक और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का भी कैमियो रोल है. इस बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर फिल्म के लेखक श्रीधर राघवन ने कई खुलासे किए हैं.  


'टाइगर 3' में होगा डबल धमाल 
श्रीधर राघवन ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' (War) दी है. इसके अलावा शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का लेखन भी उन्होंने ही किया है. अब श्रीधर अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं. 


3 स्पाई थ्रिलर फिल्मों पर काम करने के बाद, श्रीधर राघवन को YRF स्पाई यूनिवर्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है. इस बीच राइटर ने टाइगर 3 को लेकर कई खुलासे कर डाले हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में  श्रीधर से पूछा गया था कि, 'टाइगर 3' से क्या उम्मीद की जा सकती है..? 


रॉक सॉलिड फिल्म है 'टाइगर 3' 
इस पर श्रीधर ने कहा, “फिल्म कुछ साल पहले लिखी जा चुकी है. एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है को लोगों ने पसंद किया था लेकिन अगले पार्ट में दर्शकों को और बेहतर ही देखने को मिलेगा. मुझे लगता है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी. यह एक अच्छी, रॉक सॉलिड फिल्म है.' लेखक जोर देकर कहते हैं कि 'पठान' में हमने टाइगर के कैमियो को थोड़ा फनी दिखाया था. पिछले एक दशक में, 'टाइगर' का किरदार पिछले दोनो पार्ट में अट्रैक्टिव से लेकर रोमांटिक होने तक काफी डेवलप हुआ है." 


क्या 'टाइगर 3' में होगा फुल एक्शन ?
हालांकि, लेखकर ने 'टाइगर 3' की कहानी और सलमान के किरदार को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता." "यह मनीष शर्मा जो फिल्म के डायरेक्टर हैं और  आदि सर (आदित्य चोपड़ा) का फैसला है. एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है में जो किरदार था उससे लोगों ने  डिस्कनेक्ट महसूस नहीं किया है तो उसी को आगे बढ़ाया जाएगा. हमने एकरूपता बनाए रखी है, लेकिन बहुत सारी नई चीजें भी लाए हैं, जो मुझे लगता है कि अच्छा काम करेंगे. अगर मैं इसके बारे में और बात करूंगा तो आदि सर मुझे मार देंगे."


बता दें कि, मनीष शर्मा निर्देशित टाइगर 3 इसी साल 2023 में दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. 


यह भी पढ़ें- Pathaan In Pakistan: पाकिस्तान पहुंच गई शाहरुख खान की 'पठान', फुल हुए थिएटर... बिक गईं सारी टिकटें