Tiger 3 Advance Booking Report Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' इस दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. दर्शकों को टाइगर फ्रेंचाइजी के इस सीक्वल का लंबे समय से इंतजार था. अब सलमान खान अपने फुल एक्शन अवतार के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

'टाइगर 3' इसी 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 22 लाख 7हजार 605 टिकट बेचे हैं. इसी के साथ फिल्म ने फर्स्ट डे ही 6.48 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

लैंग्वेज-वाइज टिकटों की बिक्री

हिंदी 2D 60394665 217992
हिंदी IMAX 2D 3313131 5377
हिंदी 4DX 632440 1099
हिंदी ICE 36400 60
तेलुगू 2D 454826 3077
ऑल इंडिया -

64831462
(6.48 करोड़)

227605

रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू परफॉर्मेंस देने वाली है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. बता दें कि इससे पहले 'टाइगर जिंदा है' और 'एक था टाइगर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. जहां 'एक था टाइगर' ने 263.00 करोड़ कमाए थे तो वहीं 'टाइगर जिंदा है' ने 320.34 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. अब मेकर्स को 'टाइगर 3' से इससे भी कहीं ज्यादा कमाई करने की उम्मीदें हैं.

कैटरीना के टॉवेल फाइट पर टिकीं निगाहें
कुछ दिनों पहले ही 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हुई था. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया था. एक तरफ जहां सलमान खान के भरपूर एक्शन ने फैंस को खुश कर दिया तो दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के एक्शन ने लोगों को दीवाना बना दिया. पूरे ट्रेलर में लोगों की निगाहें कैटरीना की टॉवेल फाइट पर जा टिकीं. अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने दो हफ्ते में घटाया बेली फैट, फोटो शेयर कर दिखाया ट्रांसफॉरमेशन, लिखा- 'बहुत प्राउड हो रहा है'