Salman Khan Wanted To Become Director: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर जबरदस्त बज़ है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी में सलमान खान एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आएंगे. सलमान खान पिछले 3 दशक से लोगों को बतौर एक्टर एंटरटेन कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.
34 साल पहले बना लिया था बैकअप प्लानसलमान खान ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. ठीक एक साल बाद 1989 में 'मैंने प्यार किया' आई, जिससे सलमान खान को बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया गया था. इसकी रिलीज से पहले सलमान खान ने तय कर लिया था कि अगर ये मूवी फ्लॉप हो गई तो वह एक्टिंग छोड़ देंगे और फिर डायरेक्टर बन जाएंगे.
फिल्म नहीं चली तो डायरेक्टर बन जाऊंगाये खुलासा एक्टर साहिल चड्ढा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया कि, 'एक बार टी-सीरीज ऑफिस के पास मेरी और सलमान खान की मुलाकात हुई थी. सलमान ने मुझसे कहा कि मेरी फिल्म मैंने प्यार किया आ रही है. पिक्चर चल गई तो मैं एक्टर, नहीं तो फिर मैं डायरेक्टर बनूंगा.'
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे सलमान खानसलमान खान ने साहिल को बताया कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आमिर खान को कहानी सुनाने की कोशिश की लेकिन वह सुन नहीं रहे हैं. मूवी में दो दोस्तों की कहानी है. सलमान खान ने साहिल को उस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और वह तैयार भी हो गए. 'मैंने प्यार किया' रिलीज के बाद सलमान खान सुपरस्टार बन गए. इसके बाद साहिल ने सलमान खान को बधाई दी और पूछा कि मेरी फिल्म कहां है, तो सलमान बोले कि अब समय नहीं है यार.
इस दिन 'टाइगर 3' थिएटर्स में देगी दस्तकबता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) इस महीने दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी. इस बार फिल्म में विलेन बने हैं इमराश हाशमी (Emraan Hashmi). ये यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसी साल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें- डूबने की कगार पर पहुंच गया था करियर, थामा मशहूर डायरेक्टर का हाथ, फिर बन गया बॉलीवुड का 'सुपरस्टार'