Sunny Deol Filmy Career: सनी देओल (Sunny Deol) की हालिया रिलीज 'गदर 2' (Gadar 2) साल 2023 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. इस मूवी की कामयाबी ने सनी देओल को एक बार फिर सुपरस्टार बना दिया है. वैसे 'गदर 2' से पहले सनी देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा. उनकी पिछली हर एक फिल्म बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थी, लेकिन जब मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा का साथ मिला, तो एक बार फिर सनी देओल का करियर संवर गया.


बॉक्स ऑफिस पर खूब पिटी थीं सनी देओल की फिल्में
'गदर 2' से पहले सनी देओल की पिछली फिल्म 'यमला पगला दीवाना' रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'यमला पगला दीवाना' 55 करोड़ रुपये के बिजनेस के साथ सेम हिट साबित हुई थी. ये मूवी साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल ने भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ काम किया था. इसके बाद सनी देओल ने 11 सालों तक सफलता का स्वाद नहीं चखा. इस बीच सनी देओल की 'चुप', 'ब्लैंक', 'भइयाजी सुपरहिट', 'मोहल्ला 80', 'यमला पगला दीवाना फिर से', 'पोस्टर बॉयज़', 'घायल वन्स अगेन', 'आई लव न्यूयॉर्क' जैसी मूवीज़ फ्लॉप हो गई थीं.






डूबने की कगार पर पहुंच गया था सनी देओल का करियर
'यमला पगला दीवाना' से पहले भी सनी देओल की दर्जनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं. इस लिस्ट में 'खुदा कसम', 'राइट या रॉन्ग', 'फॉक्स', 'काफिला', 'फूल एंड फाइनल' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. सनी देओल को फिल्में तो मिल रही थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू नहीं चल रहा था. ऐसे में उनका करियर धीरे-धीरे डूबने की कगार पर पहुंच गया था.






इस फिल्म ने बचा ली सनी देओल की डूबती नैय्या
साल 2023 में सनी देओल (Sunny Deol) के हाथ 'गदर 2' (Gadar) लग गई, जिसने उनके करियर को बचा लिया. इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. फिल्म के पहले पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar Ek Prem Katha) के डायरेक्टर भी अनिल शर्मा ही थे. रिलीज होते ही 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस मूवी का बजट महज 60 करोड़ रुपये था और इसने कई गुना ज्यादा मेकर्स को रिटर्न दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' ने भारत में 524.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और दुनियाभर में इसका कलेक्शन 691.08 करोड़ रुपये रहा है.


यह भी पढ़ें- King Of Rap: मशहूर इंडियन रैपर, जो साउथ फिल्मों में बना खलनायक, अंडरवर्ल्ड से खौफजदा होकर छोड़ दिया था देश