मुंबई: 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद, 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकी और दर्शकों और आलोचकों दोनों ने इसे कमजोर कहानी और खराब निर्देशन के लिए नकार दिया. अब इस फिल्म के फ्लॉप होने पर फातिमा सना शेख का रिएक्शन आया है.


फातिमा सना शेख ने कहा है कि वो 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की असफलता से दुखी हैं और उनका दिल टूट गया है. फातिमा ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स वेब-सीरीज 'सलेक्शन डे' के प्रीमियर के दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह दुखद है क्योंकि हमने अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्य से, यह अच्छा नहीं कर पाई. लोगों को पसंद नहीं आई. मुझे बहुत बुरी लग रहा है."


बता दें कि इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने माफी मांगी और कहा कि अगली बार वो बेहतर फिल्म लेकर सामने आएंगे.


फातिमा वर्तमान में अनुराग बसु के निर्देशन में राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. यह 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है.


फातिमा के लिए ये फिल्म फ्लॉप होना बड़ा झटका था क्योंकि दंगल में उन्हें खूब सराहा गया था और उनके फैंस को उम्मीद थी कि उनकी ये फिल्म भी हिट होगी. 'दंगल' की चर्चित अभिनेत्री 'सलेक्शन डे' को लेकर उत्साहित हैं. यह दो भाइयों और उनके पिता की कहानी है, जो चाहते हैं कि उनके बेटे क्रिकेट खेलें.


VIDEO: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने क्या बोला ? देखें वीडियो