Thug Life Box Office Collection Day 3: कमल हासन की ठग लाइफ थिएटर में लगी है. फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म के 30 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म ने इसकी आधी ही ओपनिंग की.
पहले दिन ठग लाइफ ने की इतनी कमाई
फिल्म ने 15.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने तमिल में 13.35 करोड़, हिंदी में 0.65 करोड़ और तेलुगू में 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन ठग लाइफ के कलेक्शन में 53.87% गिरावट देखने को मिली. ठग लाइफ ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया. तमिल में फिल्म ने 6.3 करोड़, हिंदी में 0.3 करोड़ और तेलुग में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
तीसरे दिन का ऐसा रहा ठग लाइफ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने तीसरे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अभी तक टोटल कलेक्शन 30.15 करोड़ हो गया है.
कोईमोई के मुताबिक, कमल हासन की ये फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म ने तीन दिन में सिर्फ 30. 15 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. ये फिल्म के बजट का सिर्फ 15.07 परसेंट ही है. फिल्म खराब परफॉर्म कर रही है. फिल्म का कलेक्शन देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म टोटल कॉस्ट का सिर्फ 40 परसेंट ही कमा पाएगी.
फिल्म ठग लाइफ को मणि रत्नम ने बनाया है. ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है. फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं. इस फिल्म में तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, अभिरामी और रवि मोहन जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है. इस फिल्म में कमल हासन को अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस संग लिप किस करते हुए भी देखा गया. इसे लेकर कमल ट्रोल भी हुए थे.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan Education: कितने पढ़े-लिखे हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान? कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी अधूरी