Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होनी है. आमिर खान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की.
सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर चलेगी?
Galatta Plus से बातचीत में आमिर खान ने कहा, 'मैं जब फिल्म को देखता हूं तो मैं फिल्म से खुश हूं. हमने जो सोचा था वो ही फिल्म बनाई है. ये बॉक्स ऑफिस पर चलेगी? इसका पता नहीं. जब भी मेरी कोई फिल्म आती है तो मैं सचेत हो जाता हूं. मेरी फिल्म कॉमेडी है लेकिन इस वक्त एक्शन चल रहा है. जब गजनी आई थी, तो वो एक्शन फिल्म थी, लेकिन उस वक्त एक्शन नहीं चल रहा था. कोई भी एक्शन नहीं करना चाहता था.'
आमिर खान को इस बात की चिंताआमिर खान ने आगे कहा, 'मेरी फिल्में हमेशा ऐसे समय पर रिलीज होती हैं जब उस फिल्म के लिए खराब समय होता है. जब मेरी कॉमेडी फिल्म आ रही है तब एक्शन फिल्में चल रही. तो मैं लगातार स्ट्रेस में हूं कि पता नहीं क्या होगा, इस वक्त सभी एक्शन देखना चाहते हैं. पिछली 12 फिल्में एक्शन थीं और सभी ब्लॉकबस्टर रहीं. मैं जानता हूं कि सितारे जमीन पर दिल छू लेने वाली और खूबसूरत कहानी है जो लोगों के साथ कनेक्ट करेगी. मैं ऐसी उम्मीद कर रहा हूं. लेकिन फिलहाल हर कोई एक्शन देखना चाहता है.'
बता दें कि सितारे जमीन पर सिर्फ थिएटर में ही रिलीज होगी. आमिर खान ने बताया कि ये फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी. फिल्म को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान कोच के रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें- एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा, मौनी रॉय ने लूटी लाइमलाइट, साक्षी तंवर का दिखा ऐसा लुक