नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने के बाद से ही उनकी फिल्म छपाक भी सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग लगातार तेज होती जा रही हैं. वहीं कुछ सेलेब्स फिल्म और दीपिका के सपोर्ट में आ गए हैं. हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है.


डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर ना सिर्फ फिल्म छपाक और दीपिका का विरोध करने वालों जवाब दिया बल्कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण की भी तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "और याद रखना बात किस घर से आती है वो. प्रकाश पादुकोण की बेटी है. हीरो है वो आदी. सालों साल देश की नाक ऊंची की है."





वहीं सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "वैसे छपाक एक बेहद सुलझी हुई निर्देशिका मेघना गुलजार की फिल्म है जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में है. इसके पहले मेघना तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं. दीपिका के बारे में जितना बोलूंगा उससे ज्यादा आप जानते हैं. ज़रूर देखें फ़िल्म."





गौरतलब है कि मंगलवार को दीपिका पादुकोण छात्रों का समर्थन करने जेएनयू गईं थीं. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. ट्विटर पर #boycottchhapaak ट्रेंड करने लगा. हालांकि कुछ सेलेब्स दीपिका के समर्थन में भी आते दिखाई दिए.


ये भी पढ़ें


दीपिका के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-अगर वह बीजेपी के समर्थन में खड़ी होती उन्हे ट्रोल नहीं किया जाता

'छपाक' में नहीं बदला गया है एसिड अटैक के दोषी का धर्म!