मुंबई: पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस दीपिका और उनकी आने वाली फिल्म छपाक खूब चर्चाओं में है. 'छपाक' एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है, लेकिन इस बार वजह जेएनयू नहीं बल्कि कुछ और है. यूजर्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


दरअसल, फिल्म छपाक में एसिड हमला करने वाले व्यक्ति का नाम नदीम खान से बदलकर राजेश कर दिया गया है. कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि निर्देशक मेघना गुलजार ने लक्ष्मी अग्रवाल पर हमला करने वाले व्यक्ति का नाम नदीम खान से बदलकर 32 वर्षीय व्यक्ति राजेश कर दिया है. जिसको लेकर सोशम मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है.


फिल्म में हमलावर का नाम बदलने को लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे लेकर अपनी निराशा जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "आप क्रोनोलॉजी को समझिए. छपाक फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. वास्तविक जीवन में लक्ष्मी पर जिसने एसिड फेंका था उसका नाम नदीम खान था. फिल्म में हमलावर का नाम बदल कर हिंदू नाम राजेश कर दिया गया. ऐसे में दीपिका का जेएनयू जाना आश्चर्यजनक नहीं है."


वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "हे दीपिका, फिल्म में जिसने लड़की पर हमला किया था, उसका नाम क्या है? हमनें नदीम खान की जगह राजेश सुना है. आप इतनी नीचे कैसे गिर सकती हैं. आप हिंदू नाम को कैसे दिखा सकती हैं." सोशल मीडिया पर फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भी यूजर्स काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं.


आपको बता दें कि मंगलवार को दीपिका पादुकोण छात्रों का समर्थन करने जेएनयू गईं थीं. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. कई लोगों ने जहां दीपिका के इस कदम की सराहना की वहीं कुछ लोगों ने इसे फिल्म छपाक के प्रमोशन से जोड़कर पब्लिसिटी स्टंट बताया.


ये भी पढे़ं


रजनीकांत की फिल्म दरबार रिलीज, फैंस में दिखा उत्साह

उर्वशी रौतेला ने हासिल की ये उपलब्धि, ऐसा करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस