नई दिल्ली: पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड ने लगातार तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन भी 10 करोड़ रुपए कमाए थे. समीक्षकों के मुताबिक ये अच्छी शुरूआत है. तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी कि यह फिल्म भारत में अब तक 32.40 करोड़ रुपए कमा चुकी है.






ये फिल्म कुल 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जिसमें श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है. यह दूसरी बार है जब अर्जुन, चेतन भगत के उपन्यास पर बन रही फिल्म में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले साल 2014 में वह ‘2 स्टेट्स’ में भी नजर आ चुके हैं.

हिंदी मीडियम की कमाई

इसके अलावा इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम भी पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. राइट टू एजुकेशन जैसे गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म की कमाई में तीसरे दिन पहले से ज्यादा सुधार करते हुए 5.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए थे. इस तरह यह फिल्म अब तक 12.56 करोड़ रुपए कमा चुकी है.




ये फिल्म भारत में 1126 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसमें इरफान खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म RTE जैसे गंभीर विषय पर बनी. इस फिल्म को बहुत ही भारी भरकम ना बनाते हुए ह्यूमर के तड़के के साथ दर्शकों के सामने परोसा गया है. जिसे देखते वक्त बिल्कुल भी टेंशन नहीं होती. लेकिन देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं.