बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामलों का पर्दाफाश हो रहा है. हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है. एनसीबी की टीम ड्रग्स मामले में अबतक कई सेलेब्स से पूछताछ भी कर चुकी है. रविवार को ड्रग्स के एक मामले में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया. एनसीबी की टीम ने उनके घर से कम मात्रा में कोकीन ड्रग्स बरामद की थी.


अरमान कोहली से पहले कई सेलेब्स ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस लिस्ट में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभिक, एजाज खान सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, एनसीबी ने बीते एक साल में कई सेलेब्स से ड्रग्स मामले में पूछताछ की है. एक ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, सारा अलि खान, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों से पूछताछ की गई थी. 






 


भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया


कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर से गांजा बरामद किया गया था. एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष दोनों ने कबूला था कि वे गांजे का सेवन करते रहे हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 






रिया चक्रवर्ती- शौविक चक्रवर्ती


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. रिया ने इसके बाद लगभग महीना मुंबई की भायखला जेल में बिताया. वहीं शौविक को गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जमानत मिली. 






एजाज खान 


ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. एजाज को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था. 






अर्जुन रामपाल के घर पड़ा छापा 


हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की थी. एक्टर के अलग-अलग ठिकानों पर एनसीबी की रेड चल रही है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल, बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के मामले में एनसीबी पहले ही जांच कर रही है. अर्जुन रामपाल का नाम भी इस मामले में उछल चुका है.






एनसीबी ने गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार 


टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित को एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. गौरव के घर से कुछ वक्त पहले NCB की रेड में MD ड्रग्स चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद किए गए थे. गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है.






ये भी पढ़ें :-


अर्जुन कपूर के करियर में गेमचेंजर साबित हुई ये फिल्म, कहा- इससे पहले कोई मुझे जानता भी नहीं था


शर्टलेस अंदाज में Arjun Kapoor तो स्पोर्ट्स ब्रा में Malaika Arora, कुछ इस अंदाज में शाम बिताते कपल की तस्वीरें वायरल