Dulquer Salmaan On Boycott Culture : साउथ के एक्टर दुलकर रहमान (Dulquer Salmaan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सनी आर बाल्की निर्देशित 'चुप- वेंज ऑफ द आर्टिस्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर बायकॉट ट्रेंड पर भी बोले. एक्टर ने कहा कि बायकॉट ट्रेंड का कल्चर हावी हो रहा है क्योंकि जमाना सोशल मीडिया का है.


बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ दुलकर रहमान मुख्य भूमिका में हैं. सनी और दुलकर के अलावा फिल्म में श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी हैं. फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बायकॉट कल्चर (#Boycott) पर दुलकर रहमान ने कहा, "आज-कल जमाना सोशल मीडिया का है. तो लोग बिना किसी जिम्मेदारी के अपने एजेंडे के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख रहे हैं. इसलिए बायकॉट ट्रेंड काफी शक्तिशाली हो रहा है." दुलकर ने साफ किया कि साउथ में सिनेमा को लेकर कोई 'कैंसिल कल्चर' नहीं चल रहा है. साउथ के लोगों ने पहली बार इसके बारे में तब जाना जब बॉलीवुड में ऐसा ट्रेंड चला.  


बायकॉट ट्रेंड ने बर्बाद की कई फ़िल्में 


दुलकर सलमान ने आगे कहा कि ट्रेंड ने कई बड़े स्टार की बड़ी फिल्मों को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी चुप को लेकर काफी खुश है. 


फिल्म एक मर्डर मस्ट्री है


फिल्म का ट्रेलर 5 सितम्बर को रिलीज किया गया है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक मर्डर मस्ट्री है, जिसमें सनी देओल पुलिस वाले के किरदार में हैं और वो सनकी कातिल की तलाश करते नजर आएंगे. जल्द ही दुलकार रहमान पर फिल्माया गया गाना गया गया गया रिलीज किया गया. इसने काफी बज क्रिएट किया और लोगों को काफी पसंद आया.  


ये भी पढ़ें- 


बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद


जब सोमी अली ने किया था Salman Khan को शादी के लिए प्रपोज, इस जवाब ने तोड़ दिया था उनका दिल!