Nora Fatehi Thank God Manike Song Release: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) का गाना 'मनिके' (Manike Song) रिलीज हो गया है. काफी समय से इस गाने की चर्चा थी और अब फाइनली ये गाना आप सभी के सामने है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस से तो आप वाकिफ है हीं. इस गाने में भी उनके गजब के मूव्स से आप नजरे नहीं हटा पाएंगे. वहीं 'मनिके' गाने में नोरा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का साथ सोने पर सुहागा है. दोनों की केमिस्ट्री इस गाना में कमाल की लग रही है. 


नोरा फतेही का मनिके गाना रिलीज:


'मनिके' गाने में नोरा फतेही एक बार फिर अपनी अदाओं का जलवा दिखती नजर आ रही हैं. जहां एक ओर नोरा काफी बोल्ड नजर लग रही है तो वहीं, सिद्धार्थ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. योहानी, जुबिन नौटियाल और सूर्य रगुन्नाथनी ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. वहीं संगीत तनिष्क बागची के हैं. फिल्म के ट्रेलर को जहां दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो वहीं यकीन है की इस गाने को भी काफी पसंद किया जाएगा.



नोरा फतेही के गजब के डांस मूव्स ने गिराईं बिजलियां:


नोरा फतेही इससे पहले भी कई फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं और दर्शकों को वो गाने काफी पसंद भी आए हैं. नोरा के ग्लैमरस लुक और उनके डांस की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है. इस गाने के बाद से नोरा एक बार फिर से चर्चा में हैं. नोरा के इस गाने को फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. 


बता दें, 'थैंक गॉड' (Thank God) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे. तीसरी बार रकुल और अजय स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले हाल ही में इनकी फिल्म 'रनवे 34' रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. इंद्र कुमार इससे पहले 'दिल', 'इश्क', 'धमाल' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 25 अक्टूबर को सिनेमाघर में 'थैंक गॉड' रिलीज होने जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


अतरंगी कपड़ों के साथ Urfi Javed के दिखे बिगड़े बोल, पैपराजी से कह डाली ऐसी बात


'केजीएफ 2 ने कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को खत्‍म होने से बचा लिया...' इस बड़े फिल्‍मकार ने Yash को कहा शुक्रिया