The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हो गई है. फिल्म ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर काफी क्रेज था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म ने पहले दिन बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है.
'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग ली है. रिलीज से एक दिन पहली ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. वहीं रिलीज के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म ने भारत में कुल 1.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
क्या है फिल्म की कहानी?फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है. 27 फरवरी, 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में ये ट्रेन अयोध्या से अहमदाबाद जा रही और इसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे.
ये अयोध्या में एक धार्मिक सभा से लौट रहे थे. इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई. इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे. इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इसे ही दिखाती है.
फिल्म के चलते एक्टर को मिल रही थीं धमकियांबता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' की वजह से फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं. इसे लेकर खुद एक्टर ने खुलासा किया था. फिल्म के ट्रेलर लॉन्ट में विक्रांत ने कहा था- मुझे धमकियां मिल रही हैं. इस पर ध्यान आकर्षित किए बिना, ये कुछ ऐसा है जिससे मैं निपट रहा हूं और हम, एक टीम के तौर पर, सामूहिक रूप से इससे निपट रहे हैं.
'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट'द साबरमती रिपोर्ट' को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के रोल में नजर आए हैं. उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'शैतान' ने बरपाया कहर, 'स्त्री 2' के खौफ से कांपा बॉक्स ऑफिस, 2024 में इन फिल्मों ने मचाया तहलका