The Kerala Story Day 2 BO Prediction: फिल्म 'द केरला स्टोरी' तमाम विवादों के बाद 5 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. कई राजनीतिक पार्टियों ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की थी. हालांकि इन सब से अलग फिल्म को रिलीज होते ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म से दूसरे दिन भी अच्छी खासी उम्मीदें की जा रही हैं.

दूसरे दिन हो सकती है फिल्म की इतनी कमाईद केरला स्टोरी दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म को दूसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिल्म को लोगों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे देखते हुए लग रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

पीएम मोदी ने की तारीफकेरला स्टोरी को कहीं तारीफ मिल रही है तो कहीं इसका विरोध हो रहा है. कर्नाटक में चल रहे चुनाव में भी फिल्म का नाम सुनने को मिला जब पीएम मोदी ने एक कैंपेन के दौरान फिल्म की तारीफ की है. वहीं कांग्रेस इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है.

क्या है केरला स्टोरी की कहानी?'द केरला स्टोरी' की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर बेस्ड है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में आ गई थी. एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी. यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. हालांकि सर्वोच्च अदालत ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था. फिलहाल फिल्म तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है.

फिल्म की स्टार कास्ट'द केरला स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.  

यह भी पढ़ें: इवेंट में उर्फी जावेद के कपड़ों को घूरते नजर आईं Zeenat Aman, यूजर्स को राम तेरी गंगा मेली की आई याद