Today Entertainment Top 5 News 6 May: मनोरंजन जगत की खबरों को लेकर हर दिन सुर्खियां बनती है. इन खबरों के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. इस बीच हम आपको एंटरटेनमेंट की टॉप-5 खबरों के बारे में बताने में जा रहे हैं. 


उर्फी की ड्रेस घूरती दिखीं जीनत


सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ मुलाकात की है. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जीनत उर्फी की ड्रेस घूरती हुईं नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर---इवेंट में उर्फी जावेद के कपड़ों को घूरते नजर आईं Zeenat Aman, यूजर्स को राम तेरी गंगा मेली की आई याद


टीना दत्त संग डेटिंग पर बोले गौतम विग


बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता और गौतम विग का नाम काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल एक दूसरे को डेट करने की खबरों को लेकर गौतम और टीना सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच गौतम विग ने टीना दत्ता को लेकर खुलकर बात की है. यहां पढ़ें पूरी खबर---Tina Datta संग डेटिंग पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, बताया माता-पिता का कैसा था रिएक्शन


शिल्पा शिंदे पर गुल्की जोशी ने कसा तंज


मशहूर टीवी सीरियल मैडम सर फेस एक्ट्रेस गुल्की जोशी और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बीच बीते समय में कफी विवाद देखने को मिला है. इस बीच अब गुल्की जोशी ने बिग बॉस 11 विनर रहीं शिल्पा शिंदे पर तंज कसा है. यहां पढ़ें पूरी खबर---Shilpa Shinde पर ‘मैडम सर’ फेम Gulki Joshi ने कसा तंज! बोलीं- 'लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं'


रिया चक्रवर्ती संग काम करने से इन टीवी एक्टर ने किया मना


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती रोडीज 19 के जरिए वापसी करने जा रही हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो में रिया के अलावा बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले प्रिंस नेरुला और गौतम गुलाटी ने एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---Roadies 19: प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी का रिया चक्रवर्ती के साथ काम करने से इनकार, आखिर क्या है वजह? जानें


आलिया को लेकर बोलीं दीपिका पादुकोण


हाल ही में मेटा गाला 2023 में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण को थ्रोबैक ऑस्कर बीटीएस वीडियो शेयर करने पर काफी ट्रोल किया गया है. इस बीच दीपिका ने आलिया की वीडियो पर कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---ट्रोल होने के बाद Deepika Padukone ने आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, तारीफ में कही ये बात


यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से जीती जंग, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट