The Kerala Story Box Office Collection: फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. भारी विवाद के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) इस समय धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. बी टाउन एक्ट्रेस अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' के कलेक्शन में हर दिन तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. आलम ये है कि रिलीज के 9वें दिन 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही 'द केरला स्टोरी' इस साल की चौथी ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने 2023 में 100 करोड़ की कमाई की है. 

Continues below advertisement

इन फिल्मों के क्लब में 'द केरला स्टोरी' की हुई एंट्री

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को 'द केरला स्टोरी' के 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. दूसरे शनिवार को 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. जिसके चलते अब 'द केरला स्टोरी' कमाई के मामले में 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के साथ ही 'द केरला स्टोरी' इस साल की चौथी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूआ है.

Continues below advertisement

फिल्म 'द केरला स्टोरी' से पहले सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान, रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार और सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान' ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है. 

विवाद में सफल हुई 'द केरला स्टोरी' 

फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर भारी विवाद देखने को मिला. फिल्म की कहानी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद जैसे संगीन मसलों को दिखाती है. जिसको लेकर देश के कई राज्यों में अदा शर्मा की इस फिल्म पर काफी बवाल मचा. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे इलाकों में 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को बैन भी किया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद 'द केरला स्टोरी' की कुल कमाई रिलीज के महज 9 दिन में 112 करोड़ के पार पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें- Parineeti और Raghav की सगाई में Priyanka Chopra ने पहनी थी बेहद महंगी रफल साड़ी, कीमत जानकर लग जाएगा शॉक