The Kerala Story Box Office Collection: हिंदी सिनेमा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचाए हुए हैं. आलम ये है कि फिल्ममेकर्स सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह की 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) कमाई के मामले में हर दिन बढोत्तरी करती जा रही है. इस बीच अब रिलीज के 9वें दिन 'द केरला स्टोरी' ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 


'द केरला स्टोरी' से पीछे रही 'केजीएफ 2'


 बीते 5 मई को फिल्म 'द केरला स्टोरी' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. तब से लेकर अब तक 'द केरला स्टोरी' लगातार शानदार कलेक्शन करती जा रही है.  रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. बॉलीवुड के फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द केरला स्टोरी' की 9वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसके चलते इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को 19.50 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है.


इस कलेक्शन के साथ ही बी टाउन सुपरस्टार अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा  के मुताबिक यश स्टारर 'केजीएफ 2' (KGF 2) रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.56 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 10वें दिन भी 'केजीएफ 2' का कलेक्शन 18.25 रहा था. ऐसे में 'द केरला स्टोरी' ने इस मामले में केजीएफ चैप्टर 2 को मात दे दी है. 






कितना हुआ 'द केरला स्टोरी' को कुल कलेक्शन


शानदार कहानी के दम पर 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) मौजूदा समय में हर किसी की फेवरेट बनी हुई है. गौर करें 'द केरला स्टोरी' के कुल कलेक्शन की तरफ तो अदा शर्मा (Ada Sharma) की 'द केरला स्टोरी' ने अब तक रिलीज के 9 दिनों में कुल 112.99 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. 


यह भी पढ़ें- Parineeti और Raghav की सगाई में Priyanka Chopra ने पहनी थी बेहद महंगी रफल साड़ी, कीमत जानकर लग जाएगा शॉक