The Kashmir Files Unreported: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच बड़ा ऐलान किया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि अब मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा.



गोवा में आयोजित आईएफएफआई 2022 के समारोह में जूरी में शामिल इजराइल के फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहकर विवाद खड़ा कर दिया है.


28 सितंबर को भारतीय अंतररारष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन के दिन जूरी नादव लापिड ने कहा कि उन्हें द कश्मीर फाइल्स देखकर लगा कि ये एक वल्गर और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म है. नादव ने जैसे ही ये बयान दिया हर तरफ उनके इस बयान की चर्चा होने लगी. इसी बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.


बनाएंगे 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड'
गौरतलब है कि 'द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. वहीं नादव लापिड के बयान के बाद अग्निहोत्री ने इस फिल्म की अगली कड़ी का ऐलान किया है. एक टीवी चैनल से बातीचत में उन्होंने कहा कि अब वो 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' बनाएंगे. वहीं अपने ट्वीटर हैंडल पर भी इसे लेकर अनाउंसमेंट कर दी है.






फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विवाद के बीच विवेक के इस ऐलान से साफ है कि वो कुछ बड़ा करने वाले हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि आगे इसको लेकर और क्या कुछ जानकारी सामने आती हैं.


सुपरहिट रही थी 'द कश्मीर फाइल्स’
बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स’ इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ा था, उसके साथ ही फिल्म को लोगों का जबरदस्त रेस्पांस भी मिला था. 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं अब देखना होगा कि 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड’ क्या कहानी लेकर आती है.


यह भी पढ़ें- 'औकात दिखा दी..' पाकिस्तानी गर्ल की एक तस्वीर पर टूट पड़े ट्रोलर्स, कर रहे ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स