Anuapm Kher On Nadav Lapid Statement: अनुपम खेर (Anupam Kher) ने IFFI के जूरी हेड नादव लापिड (Nadav Lapid) द्वारा सरेआम समापन समारोह मंच से 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को 'वल्गर' और ‘प्रोपेगेंडा’ ठहराये जाने पर गहरा अफसोस जताया और एबीपी न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में इस बयान को लेकर उनकी खूब आलोचना की.


अनुपम खेर ने कहा ''जब जूरी हेड ने यह सब कहा, मैं वहां नहीं था, वरना मैं मंच पर चढ़कर उन्हें चुप कराता. किसी भी फिल्मकार द्वारा इस तरह का बयान देना जायज नहीं ठहराया जा सकता है. अनुपम खेर ने कहा कि ये पूरी बयानबाज़ी सुनियोजित और पूर्व-नियोजित थी और एक षडयंत्र के तहत फिल्म पर हमला किया गया है. टूलकिट गैंग के एजेंडा को आगे बढ़ाया गया है और इस बयान से टूलकिट गैंग काफ़ी खुश है.''


इस्त्राली फिल्मकार ने किया मानवता का अपमान- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने कहा कि जो लोग फिल्म की‌ रिलीज से पहले खुश नही थे, जूरी हेड का बयान उन्हीं को खुश करने के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस्त्राली फिल्मकार ने बयान देकर ना सिर्फ़ कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और तमाम मानवता का अपमान किया है बल्कि इस त्रासदी में मारे गए तमाम लोगों का अपमान भी  किया है.


अनुपम खेर ने भारत में इसराइली राजदूत द्वारा इसराइली फिल्मकार के बयान की कड़ी आलोचना का स्वागत करते हुए इसराइल और भारत के अच्छे संबंधों का हवाला दिया है. अनुपम खेर ने कहा कि मैंने इस‌ मसले पर विवेक से बात की और मैंने उनसे कहा कि ''मैं अपने गुस्से को कैसे काबू करूं. विवेक ने फिल्म के लिए कई लोगों का इंटरव्यू किया था, ये तो मेरी जीवनी है.''


मुम्बई में इसराइली काउंसिल जनरन कोबी शोशानी:
कोबी ने भी इसराइली फ़िल्मकार के बयान की कड़ी आलोचना की. कोबी ने भारत और इसराइल के संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए था और ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर उनका रवैया पूरी तरह से निंदनीय है. कोबी ने कहा कि मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखी थी और मुझे यह फ़िल्म काफ़ी पसंद आई जो कश्मीरी पंडितों के दर्द को पूरी शिद्दत के‌ साथ बयां करती है. कोबी ने कहा कि यह नादव लापिड के निजी बयान हैं और एक मुल्क के तौर पर इसराइल इस्त्राइली फ़िल्मकार के बयान से इत्तेफ़ाक नहीं रखता है.


यह भी पढ़ें- 


Arjun Bijlani ने BFF मौनी रॉय और निया शर्मा के साथ की जमकर पार्टी, ग्लैमरस अवतार में सामने आईं तस्वीरें