रक्षाबंधन के मौके पर कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में काफी धमाका देखने को मिलने वाला है. रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के संग पहुंचेंगी तो वहीं हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ नजर आएंगी.
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में भाई-बहनों की ढेर सारी मस्ती और मोक-झोंक देखने को मिल रहा है. शिल्पा शेट्टी प्रोमो में कपिल शर्मा के वजन का मजाक उड़ाती दिखती हैं, जिस पर कॉमेडियन कहते हैं कि आप से ही सीखा है.
शमिता छिपाती हैं ये बातें
कपिल मजाक में शिल्पा से कहते हैं कि हर साल उनका वजन कम होते जा रहा है. उसके बाद शिल्पा से कपिल पूछते हैं कि क्या शमिता आपसे सारी बातें शेयर करती हैं. शिल्पा जवाब में कहती हैं,'वो मुझसे सिर्फ बॉयफ्रेंड वाली बातें छिपाती है.'
शमिता जवाब में कहती हैं कि अब कुछ नहीं छिपातीं, इस पर शिल्पा कहती हैं,'ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अब सिंगल हैं.' कपिल इस पर कहते हैं कि शमिता आप अभी सिंगल हैं, वैसे यू लाइक मैन ना. शमिता इसके जवाब में कहती हैं- ऑफकोर्स.
राखी लेकर आती हैं हुमा
दूसरी तरफ कपिल शर्मा के लिए हुमा कुरैशी बड़ी सी राखी लेकर आती हैं. कपिल पूछते हैं, ये क्या है, साकिब जवाब में कहते हैं -राखी. उसके बाद कपिल के बारे में हुमा कहती हैं कि ये इतना बेशर्म है कोई मिल जाए फ्लर्ट करने लगता है, शर्म आती है की नहीं आती है.
कपिल इस पर जवाब देते हुए कहते हैं- तुम इतनी बड़ी हो गई भाई के साथ घूमती रहती हो-तुम्हें शर्म आती है या नहीं. कपिल उसके बाद कहते हैं कि शिल्पा और शमिता अलग-अलग रहते हैं और हुमा- साकिब एक साथ रहते हैं. साकिब से कपिल पूछते हैं कि जब आपकी गर्लफ्रेंड आती है तो आप हुमा को घर से बाहर निकाल देते हो.
साकिब कहते हैं कि पता नहीं लगने देते हैं, टाइमिंग ऐसी बना लेते हैं कि किसी को दिक्कत ना हो. हुमा कहती हैं मम्मी बैठीं हैं उस तरह, इस पर साकिब कहते हैं मैं तो देख ही नहीं रहा उस तरफ. शिल्पा ये भी कहता हैं कि शमिता का बेंचमार्क लड़कों के मामले में बहुत ज्यादा हाई है.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Banhu Thi 2: वृंदा के साथ हाथ मिलाएगी तुलसी, परिधि होगी किसी बड़े साजिश का शिकार!