80 और 90 के दशक में अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज से हर किसी को दीवाना बना दिया था. रोमांटिक गाने हो या भजन उनकी आवाज में हर तरह के गाने सुनने में अच्छे लगते हैं. अनुराधा पौडवाल को आज भी रिएलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर देखा जाता है.
एक दौर ऐसा था जब अनुराधा को लगा मंगेशकर और आशा भोसले जैसी दिग्गज सिंगर के बराबर समझा जाने लगा था. अनुराधा के पति की डेथ के बाद उन पर कई तरह के इल्जाम भी लगे, उसी दौरान उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों में गाना कम कर दिया.
नहीं ली क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग
अनुराधा का जन्म 27 अक्तूबर 1954 में कर्नाटक के कारवार परिवार में हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कभी भी किसी प्रकार की क्लासिकल सिंगिंग की क्लास नहीं ली थी. वो सिर्फ लता मंगेशकर और आशा भोसले के गानों को सुनकर रियाज करती थीं और सीख गईं.
अनुराधा की शादी 1969 में अरुण पौडवाल के संग हुई. पति की वजह से ही वो सिंगिंग इंडस्ट्री में आईं. अनुराधा ने 1973 में आई फिल्म 'अभिमान' से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहला सुपरहिट गाना 'तू मेरा दिलबर है' 1983 में आई 'हीरो' फिल्म के लिए गाया था.
कई ब्लॉक बस्टर गाने गाए
उसके बाद उन्होंने कई गाने गाए जो काफी हिट रहे. अपने करियर में उन्होंने 'मुझे तुमसे है इतने गिले', 'जानें जिगर जानेमन', 'धक-धक करने लगा', जैसे ब्लॉकबस्टर गाने गाए. एक समय ऐसा आया जब अनुराधा ने फिल्मों में बिल्कुल गाना बंद कर दिया और सिर्फ टी-सीरीज के लिए भक्ति गाना गाने लगीं.
पति की मौत से टूट गईं
1991 में अनुराधा के पति अरुण पौडवाल की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई और जिससे वो काफी टूट गईं. फिर भी उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखा और गाना गाती रहीं. हालांकि, कुछ ऐसी खबरें आईं कि अनुराधा के फिल्मों में गाए गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से रिप्लेस कर दिया.
गुलशन कुमार संग जोड़ा गय़ा नाम
अनुराधा को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाने का फैसला लिया. इस दौरान अनुराधा का गुलशन कुमार ने भरपूर साथ दिया. इस दौरान कई बार गुलशन कुमार और अनुराधा का नाम भी जोड़ा गया. लेकिन, दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ नहीं कहा.
35 साल के बेटे का हुआ निधन
जब गुलशन कुमार की हत्या हुई थी तब अनुराधा पौडवाल काफी डिस्टर्ब हो गई थीं. बता दें 2020 में अनुराधा पौडवाल के 35 साल के बेटे का निधन किडनी फेल होने की वजह से हो गया.
इस वजह से गाती हैं भजन
अनुराधा ने Be You With Shraddha S के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा,' मैंने पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है, लेकिन मैं ये जानती हूं कि हर कोई अपना कर्मा पूरा करने के लिए यहां है, जो होना है वो होकर रहेगा. मैंने काफी कुछ झेलने के बाद मानसिक शांति के लिए भजन गाना शुरू किया.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Banhu Thi 2: वृंदा के साथ हाथ मिलाएगी तुलसी, परिधि होगी किसी बड़े साजिश का शिकार!