Happy Birthday Aparshakti Khurana: मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के भाई अपारशक्ति खुराना भी अपने भाई की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही शानदार अभिनेता (Actor) माने जाते हैं. अपारशक्ति खुराना आज अपने 35वें जन्मदिन (Birthday) की खुशी को एंजॉय कर रहे हैं. आइए आज इस बेहतरीन कलाकार के बर्थडे के मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.


अंडर-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन


अपारशक्ति खुराना के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि वो एक वक्त में क्रिकेटर भी रह चुके हैं. दरअसल अपारशक्ति हरियाणा की अंडर-19 टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं. वो अपने वक्त में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेला करते थे. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी लाइन को बदल लिया.


आईआईएमसी से की पढ़ाई


अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपारशक्ति ने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली के मॉस कम्युनिकेशन संस्थान आईआईएमसी को चुना. इस संस्थान से अपारशक्ति ने मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई को पूरा किया.


रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट


अपारशक्ति खुराना के अंदर कई आर्ट्स है. वो फिल्मों में आने से पहले रेडियो जॉकी के साथ टीवी होस्टिंग का भी काम कर चुके हैं. इन कामों को करने के बाद अपारशक्ति ने फिल्मों की ओर अपना रुख किया.


दंगल से रखा फिल्म


अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने काफी कामों में अपना हाथ आजमा लिया तो उसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के लिए तैयारी करने लगे. उनकी मेहनत बेकार नहीं गई और साल 2016 में उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल (Dangal)' से बॉलीवुड में एंट्री कर ली. इस फिल्म में काम करने के बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'दंगल' के बाद अपारशक्ति ने 'बद्रीनाथ की दुल्हिनयां (Badrinath Ki Dulhania)', 'स्ट्री (Stree)', 'बाला (Bala)' और 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Who)' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय (Acting) का कमाल दिखाया.


ये भी पढ़ें: Watch: ऋषभ के साथ LIVE आए खेसारी, कैमरे पर बेटे ने बता दी अपनी फिल्म की फीस तो चौंके भोजपुरी सुपरस्टार