Thalaivii Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thailavii) बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हो रही है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर सिर्फ 4.86 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. यह फिल्म 10 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी लेकिन तीन दिनों में 5 करोड़ का आकड़ा भी नहीं छू सकी. कोरोना महामारी की स्थित को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. 


पहले वीकेंड पर इस फिल्म के हिन्दी वर्जन की कुल कमाई करीब 1 करोड़ हुई. फिल्म के ओपनिंग डे पर हिन्दी में 25 लाख रुपये की कमाई हुई, तो वहीं शनिवार को 30 लाख रुपये और रविवार को 45 लाख रुपए की कमाई हुई. यदि इस फिल्म के कुल कलेक्शन की अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' से तुलना करें तो अक्षय की फिल्म ने पहले वीकेंड पर देशभर में 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कंगना की यह फिल्म रीजनल फिल्म 'लाबाम' को जमकर टक्कर दे रही है. 



पहले वीकेंड पर काफी स्लो रहा फिल्म का कलेक्शन 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को फिल्म का कुल कलेक्शन 1.64 करोड़ था और शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.44 करोड़ कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन काफी स्लो रहा. तीनों भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में 1.78 करोड़ रहा. 



जयललिता की लाइफ पर आधारित है फिल्म 


यह फिल्म कंगना के करियर की सबसे अच्छी फिल्म कही जा सकती है. फिल्म में एक्ट्रेस की मेहनत साफ देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार कंगना की थलाइवी के लिए तारीफ कर रहे हैं. ये फिल्म तमिलनाडु की पांच बार मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने काफी कम उम्र में तमिल सिनेमा में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जल्द ही उन्हें ऊंचा मुकाम भी हासिल हुआ. 



ये भी पढ़ें :-


Bharti Singh Weight Loss: कॉमेडियन Bharti Singh ने 15 किलो वजन कम करने पर खोला 'फिटनेस का राज़', सुनकर लोगों की हंसी छूट गई


Kaun Banega Crorepati में जब Shahrukh Khan का हुआ था 'अपमान', ऐसे संभाली थी बात