The Diplomat Box Office Collection Day 3: होली के दिन 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' दर्शकों को पसंद आ रही है. यही वजह है कि छावा जैसी फिल्म के सामने होने के बावजूद लोग फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग ली, तो वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन और बढ़ा.
अब आज फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले वीकेंड अब तक कितनी कमाई कर ली है.
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Diplomat First Weekend Box Office Collection)द डिप्लोमैट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 4.68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन 10:25 बजे तक फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की टोटल कमाई 13.36 करोड़ रुपये हो चुकी है. बता दें कि आज के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
द डिप्लोमैट ने निकाला बजट का इतना हिस्सा
द डिप्लोमैट को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म ने अभी तक अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा निकाल भी लिया है.
द डिप्लोमैट की स्टार कास्ट और डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है. ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है जिसमें एक डिप्लोमैट की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में डिप्लोमैट पाकिस्तान में फंसी एक इंडियन लड़की उज्मा अहमद को भारत लाने की कोशिश करता है.
फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. इसके पहले वो 2024 में आई वेदा में दिखे थे. उज्मा अहमद के रोल में सादिया खतीब हैं, जिनकी एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं. जॉन अब्राहम अब इस फिल्म के बाद आने वाले फिल्म तेहरान में मानुषी छिल्लर के साथ दिखेंगे.
और पढ़ें: 'छावा' बनेगी बॉलीवुड की टॉप-2 फिल्मों में से एक! बॉक्स ऑफिस पर आज जगी उम्मीद