The Crew Release Date: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार था. पहली बार इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडीज साथ में जलवा दिखाती नजर आने वाली हैं. करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है. एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है.


द क्रू एकता कपूर और रिया कपूर का स्पेशल प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और अबु धाबी में हुई है. ये फिल्म पहले 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन करके 29 मार्च को कर दिया गया है. फिल्म का टीजर शेयर करके मेकर्स ने नई रिलीज डेट की जानकारी दी है.


मजेदार है टीजर
करीना ने सोशल मीडिया पर द क्रू का मजेदार टीजर शेयर किया है. जिसमें करीना, कृति और तब्बू एयर हॉस्ट्रेस की ड्रेस में एयरपोर्ट पर चलती नजर आ रही हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में चोली के पीछे क्या है गाना चल रहा है. 



वीडियो में प्लेन के कैप्टन कहते हैं देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं. आज की फ्लाइट में आपका स्वागत है. हमारा क्रू आपको पूरा ख्याल रखेगा. लेकिन आप सभी से निवेदन है कि अपनी चोली टाउट बांध लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए. वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा-कमर कस लें, अपने पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं. द क्रू इस मार्च में रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Death: फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई मौत, सदमे में फैंस