90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं शांत प्रिया. उन्होंने अक्षय कुमार के संग फिल्म सौगंध में काम किया था, इसमें दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. उसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया. करियर के पीक पर शांति प्रिया ने शादी का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया.

Continues below advertisement

1999 में शांति प्रिया ने सिद्धार्थ रेसे शादी कर ली. उसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को प्रायोरिटी दी और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. एक इंटरव्यू में शांति प्रिया ने बताया था कि उनके पति ने कभी भी उन्हें काम छोड़ने के लिए नहीं कहा था.

हिचकी से हुआ पति का निधन

Continues below advertisement

बल्कि मैं खुद ही अपनी फैमिली को वक्त देना चाहती थी. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और साल 2004 में डाइनिंग टेबल पर सिद्धार्थ को अचानक हिचकी आई और उनका निधन हो गया. शांति प्रिया की जब शादी हुई थी तो उनकी उम्र 30 साल थी और जब उनके पति की डेथ हुई तब वो 35 साल की थीं.

सिर मुंडवाकर करवाया फोटोशूट

पति की डेथ ने एक्ट्रेस को तोड़कर रख दिया. लेकिन, उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश मजबूती के साथ की. कुछ वक्त पहले शांति प्रिया तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सिर मुंडवाकर फोटोशूट करवाया था. उस फोटोशूट में शांति ब्राउन कलर के ब्लेजर में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने जो सूट पहना था वो उनके दिवंगत पति सिद्धार्थ रे का था, जिनका 2004 में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें:-TRP में Taarak Mehta ने मारी बाजी, स्मृति ईरानी का शो टॉप 3 से बाहर, देखें इस हफ्ते की रेटिंग