मुंबई: इस गुरुवार को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन की हीरोइन का रोल निभा रहीं अभिनेत्री निकिता दत्ता भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. एबीपी न्यूज़ से निकिता को कोरोना होने की खबर की पुष्टि करते हुए उनकी प्रवक्ता ने बताया कि निकिता को कोरोना के मामूली लक्षण हैं और उनकी तबीयत पहले से कहीं बेहतर है. प्रवक्ता ने बताया कि निकिता होम क्वारंटीन हैं और डॉक्टर के निर्देशों के मुताबिक अपना खयाल रख रही हैं.


उल्लेखनीय है कि निकिता हाल ही में फिल्म 'रॉकेट गैंग' की शूटिंग के दौरान कोरोना के संक्रमण का शिकार हुईं. इस फिल्म में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फेम‌ एक्टर आदित्य सील हीरो हैं और ये फिल्म जानी-मानी कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर फेम बॉस्को की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.


उल्लेखनीय है कि 'द बिग बुल' भारतीय शेयर मार्केट के इतिहास में पहला सबसे बड़ा घोटाला करने वाले हर्षद मेहता की जिंदगी से प्रेरित है, जिसमें अभिषेक बच्चन टाइटल रोल तो वहीं निकिता उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी.


2012 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकीं निकिता दत्ता ने 2014 में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मस्का' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा निकिता ने 'ड्रीम गर्ल', 'एक दूजे के वास्ते' 'हासिल' 'एक लड़की दीवानी सी', 'लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.


Punjab Night Curfew: दिल्ली के बाद अब पूरे पंजाब में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू