Raveena Tandon Instagram Post: जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ (The Archies)  में दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां फैंस को फिल्म में स्टार किड्स की एक्टिंग खासी पसंद आ रही हैं. वहीं कुछ यूजर्स दोनों के सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं. इसी बीच खुशी और अगस्त्य के खिलाफ की गई एक पोस्ट लाइक करना रवीना टंडन को काफी भारी पड़ गया. जिसपर अब एक्ट्रेस ने सफाई दी है.  


रवीना ने खुशी-अगस्त्य की पोस्ट लाइक करने पर सफाई दी


दरअसल खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के खिलाफ की गई एक पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसे एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लाइक किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस विवादों का हिस्सा बन गई. वहीं अब इस पोस्ट को लेकर एक्ट्रेस ने सफाई दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये गलती से लाइक हुई है. जिसे अब बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.




गलती से लाइक हुई पोस्ट – रवीना टंडन


रवीना टंडन ने इसपर सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा कि, ''टच बटन और सोशल मीडिया, एक वास्तविक गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. ये लाइक गलती से हुआ था, और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि ये स्क्रॉल करने के दौरान लाइक हो गया था. इसलिए किसी भी असुविधा और ठेस के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं.”



बता दें कि ‘द आर्चीज’ से खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है. फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें-


Mukti Mohan Wedding: बहन मुक्ति की शादी में इमोशनल हुईं कोरियोग्राफर शक्ति मोहन, वेडिंग की अनसीन तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया प्यार


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply