The Archies First Review: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’  7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ ही शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं बीते दिन बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म का प्रीमियर होस्ट किया गया था. प्रीमियर में ‘द आर्चीज’ को देखने के बाद फिल्म मेकर सुभाष घई और एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इसका फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है. चलिए जानते हैं इन सेलेब्स को ये फिल्म कैसी लगी?


सुभाष घई ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज की जमकर की तारीफ
फिल्म मेकर सुभाष घई ने एक्स (पहेल ट्विटर) पर जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ की काफी तारीफ की है. घई ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “मुझे डायरेक्टर जोया अख्तर बहुत पसंद हैं, जो अपनी हर नई अमेजिंग फिल्म से सरप्राइज देना पसंद करती हैं. मैंने #ARCHIE के प्रीमियर में भाग लिया और वह अपनी म्यूजिकल डायनेमिक्स को अमेजिंग तरीके से डिस्प्ले करती हैं, स्टार किड्स और नए टैलेंट के रियल लाइफ परफॉर्मेंस के साथ एक ब्रॉडवे स्टाइल ब्लेसिंग्स.”


 






दीया मिर्जा को कैसी लगी ‘द आर्चीज’ 
‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद दीया मिर्ज़ा ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. दीया ने लिखा, “उनकी आवाज़ें चमकदार रोशनी वाली सनबीन हैं. क्योंकि आप कभी भी बदलाव लाने के लिए बहुत छोटे नहीं होते. बहुत पसंद आई, बहुत पसंद आई. यह फिल्म बहुत पसंद आई और मैं आप सभी के इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'




जाह्नवी कपूर ने बहन को बताया सिनेमा की सनशाइन
जाह्नवी कपूर,ने भी छोटी बहन ख़ुशी कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ जान्हवी ने लिखा, ''मेरे लाइफ की सनशाइन और अब सिनेमा की सनशाइन. आप मैजिकल हैं.” वहीं रिया कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपने कजिन सिस्टर को बधाई दी.




‘द आर्चीज़’ की स्क्रीनिंग में उमड़ा बॉलीवुड
बता दें कि ‘द आर्चीज़’ की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान अपने पूरे परिवार संग सुहाना खान के चीयरलीडर्स बने थे.वहीं अमिताभ बच्चन भी परिवार संग नाती अगस्त्य को सपोर्ट करने पहुंचे थे.  इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.सितारों से सजी शाम में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, काजोल, जूही चावला, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, मोना सिंह, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और नीतू कपूर सहित कईं स्टार्स स्पॉट किए गए. 










यह भी पढ़ें: Watch: बच्चन फैमिली से अनबन की खबरों के बीच The Archies के प्रीमियर में Aishwarya Rai ने भांजे अगस्त्य को चिढ़ाया, कही ऐसी बात की मुस्कुरा उठे अभिषेक