The Archies: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर लिया है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. वहीं खुशी कपूर के पिता बोने कपूर ने बेटी की पहली फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


बोनी कपूर ने बेटी खुशी की फिल्म ‘द आर्चीज’ का रिव्यू किया शेयर
60 के दशक की पृष्ठभूमि पर बेस्ड फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई थी.इस इवेंट में बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स ने शिरकत की थी और सभी ने ‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट के काम की खूब तारीफ भी की थी. वहीं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही खुशी कपूर के पिता ने अब ‘द आर्चीज’ का इन डेप्थ रिव्यू शेयर किया है.


बोनी कपूर इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे मेरे स्कूल के दिनों में वापस ले गए जब आर्ची की कॉमिक्स हर यंगस्टर की फेवरेट थी, ज़ोया द्वारा बनाई गई दुनिया आपको पास्ट में ले जाती है, हर एक्टर पूरी तरह से कास्ट किया गया है, गाने बिल्कुल अच्छे हैं आर्ची की दुनिया के अनुरूप, पूरे क्रू की सराहना की जानी चाहिए, नेटफ्लिक्स_इन टीम को उनकी मार्केटिंग और इस प्रोजेक्ट को चुनने और इसमें सब कुछ देने के लिए शामिल किया गया है. फिल्म को काफी एंजॉय किया और कॉमिक के एक इश्यू की तरह ही फिल्म को बार-बार देखूंगा, जब तक कि नया अंक जारी नहीं हो जाता, मैंने इसे कई बार पढ़ा.


 






टीनएज म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है ‘द आर्चीज’
जोया अख्तर की द आर्चीज़, एक टीनएज म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म से कई नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है इनमें सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना और मिहीर अहूजा शामिल हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट की वजह से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर हुई लड़ाई, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे भी गेम की तरह कर रहे हो यूज'