Amitabh Bachchan-Agastya Nanda Photos: बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. दरअसल अमिताभ के नाति अगसत्य नंदा (Agastya Nanda) ‘द आर्चीज’ (The Archies) के जरिए एक्टिंग में अपना डेब्यू कर चुके हैं. फिल्म में अगस्त्य की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को एक बड़ी ट्रीट दी है. एक्टर संडे के दिन अगस्त्य के साथ जलसा के गेट पर फैंस से मिलने पहुंचे थे.


अगस्त्य नंदा के साथ जलसा के गेट पर पहुंचे बिग बी  


इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अमिताभ बच्चन हर संडे को ‘जलसा’ के गेट पर फैंस से मिलने आते हैं. वहीं बीते संडे को अमिताभ अकेले नहीं बल्कि अपने नाति अगस्त्य नंदा के साथ फैंस से रूबरू हुए. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की.तस्वीरों में बिग बी के घर के बाहर हजारों फैंस की भीड़ नजर आ रही है. वहीं फैंस को हाथ हिलाते हुए अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य को गले भी लगा लिया. नाना-नाति की ये प्यारी केमिस्ट्री अब हर किसी का दिल जीत रही है.



तस्वीरों को शेयर कर अमिताभ ने लिखी ये बात


इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ‘सुनो..साथ ही उन्होंने की गुलाब की इमोजी भी लगाई है.’ तस्वीरों में बिग बी व्हाइट जॉगर्स के साथ मल्टीकलर स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ‘द आर्चीज’ फेम अगस्त्य ब्लू जींस ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए.


द आर्चीज में ये स्टार किड्स आ रहे हैं नजर


बात करें फिल्म ‘द आर्चीज’ की तो इसमें अगस्त्य नंदा के अलावा खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, और युवराज मेंडा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Anushka-Virat Anniversary: जब अनुष्का शर्मा ने खोला था अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट, पति विराट को लेकर कह दी थी ये बड़ी बात


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply